Wednesday, April 25, 2012

बोफोर्स का प्रेत एक बार फिर निकला...

बोफोर्स का प्रेत एक बार फिर निकला और पूरे दिन भारतीय मीडिया को मथता रहा !...अमिताभ बच्चन को बेदाग़ और बेगुनाह बताने वाली तमाम रिपोर्टें खलनायक के रूप में  वी पी सिंह  को याद करतीं रहीं !...पच्चीस साल पहले इस सन्दर्भ में तत्कालीन प्रधान मंत्री राजीव गांधी की सौम्यता पर   वी पी सिंह की कथित ईमानदार छवि काफी भारी पड़ गई थी ...चारो ओर वी पी सिंह में लोगों को दूसरा गाँधी दिखाई देने लगा था ...इसके लिए भरपूर कोशिश भी की गई थी ...मीडिया इस पुन्य काम में बढ़ चढ़ अपनी पुन्य भूमिका में था !...आज पूरा दिन मीडिया अमिताभ के पच्चीस साल से दर्द और अपमान से सुलगते सीने को ठंडक  देता रहा ...अपने वक्ता-प्रवक्ता से गुनाहगारों के नाम उच्चारित करवाने का प्रयास तो करता रहा ...पर कोई ठोस कारक या कारण इस समय इस खबर के पुर्नप्रसारण का नहीं खोज  पाया...!

No comments:

Post a Comment